अयोध्या। सर्वजन संघर्ष समिति का गठन कर विनोद यादव को जिलाध्यक्ष व जनार्दन मिश्रा को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि ब्लाक, गांव, वार्ड और नगर की समयाओं के निराकरण का कार्य समिति करेगी। समिति सदस्य जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे और उसे अधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान का प्रयास करायेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में जहां सिचाई की समस्या है वहीं नगर में जल भराव है। विद्युत कटौती, पेयजल, राशन कार्ड, आदि की तमाम समस्याएं हैं। समिति की बैठक में प्रदीप, गया, अजय, उमेश, सलीम आदि उपस्थित थे।
सर्वजन संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष बने विनोद यादव
10
previous post