अयोध्या। जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र के रमपुरवा शिव मंदिर के पास स्थित मुगलकालीन प्राचीन पक्के सरोवर मे बुधवार को एक युवक सरोवर के गहरे पानी में लापता हो गया। 18 वर्षीय युवक दोपहर स्नानर के लिए गया था।डूबे युवक का कपड़ा और मोबाइल सरोवर के किनारे सीढ़ी पर मिला है। पुलिस ने अयोध्या से गोताखोर बुलवाकर सरोवर में उतारा। कई घंटे चली मशक्कत के बावजूद गोताखोरों को युवक का कोई सुराग नहीं मिला। बताया गया कि शाहगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के चंदीपुर नगहरा टूटे का पुरवा निवासी दीपक मिश्रा अपने साथियों उत्कर्ष, आदर्श और सुमित के साथ बुधवार को घर से करीब 3 किलोमीटर दूर रमपुरवा शिव मंदिर के पास स्थित सरोवर मे स्नान करने गया था। अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके तीनों साथी मौके से भाग निकले और गांव जाकर हादसे की सूचना दी। घटना की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। डूबे युवक के चचेरे भाई राजेश मिश्रा का कहना है कि सरोवर में डूबा युवक अविवाहित था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। इनायत नगर थाना प्रभारी विजय सेन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पर जेसीबी से नाले की खुदाई करवा तालाब का पानी बाहर निकलवाया गया। सरोवर में जाल डलवा कर ढूंढवाने के अलावा अयोध्या से गोताखोरों को भी बुलाया गया। गोताखोरों ने शाम तक मेहनत किया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। मंदिर मे लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
77
previous post