अयोध्या। सरयू नदी में स्नान के साथ ज्येष्ठ माह की गर्मी से निजात पाने की कोशिश जीवन पर भारी पड़ती जा रही है। सरयू नदी में लगातार तीन दिन से स्नानार्थियों के डूबने का सिलसिला जारी है। दुर्घटना के इस क्रम में सोमवार को भी एक ही परिवार के तीन सदस्य स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें देखकर परिजनों ने गुहार लगाई तो उन्हें बचाने को नाविक दौड़ पड़े। इन नाविकों ने बहते हुए दो युवकों को मोटरबोट पर खींचकर बचा लिया।
उनके परिवार का तीसरा सदस्य डूब गया। इस डूबे सदस्य की पहचान जितेन्द्र कुमार (38) पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम शाहपुर नेवारी, थाना गोसाईगंज, जनपद अम्बेडकरनगर के रुप में हुई है। वहीं बचाए गये युवकों के नाम मनोज कुमार व अशोक कुमार बताया गया है। नयाघाट पुलिस चैकी के उपनिरीक्षक रीतेश राय ने बताया कि यह लोग अयोध्या में परिवार के एक बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए आए थे।
उन्होंने बताया कि डूबे जितेन्द्र कुमार की खोजबीन गोताखोरों की मदद से की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। उधर दो दिन पहले शनिवार को अलग -अलग डूबे दो युवकों में से एक युवक सुशील कुमार पुत्र रामनेवास निवासी लुधियाना, पंजाब, हाल पता ग्राम मचका, थाना मनकापुर, जनपद गोण्डा का शव बालूघाट, बरहटा के पास बरामद कर लिया गया। वहीं दूसरा युवक मोहित ऊर्फ बब्ले पुत्र नान्हू यादव निवासी ग्राम कूढ़ा केशवपुर, दर्शननगर, थाना कोतवाली अयोध्या का शव अब तक नही ढूंढ़ा जा सका है।
36
previous post