सरयू घाट पर जल पुलिस चौकी का हुआ शुभारम्भ
अयोध्या। सरयू घाट पर हो रही घटनााओंको लेकर जल पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। वहीं जल पुलिस की तैनाती के पूर्व 10 वर्षीय बालिका डूब गयी। एसएसपी आशीष तिवारी जल पुलिस की तैनाती का जायजा लेने सरयू घाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मोटर बोट द्वारा सभी घाटों का निरीक्षण भी किया।
बताते चलें कि सरयू नदी में बीते वर्षों से डूबने की घटनाएं बढ़ गई हैं इस माह नदी का जलस्तर पढ़ते ही कई घटनाएं हुई हैं वहीं सरजू में हो रहे हादसों को लेकर पूर्व में हाईकोर्ट द्वारा सरयू घाट पर जल पुलिस चौकी बनाए जाने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया गया है जिसके निर्देशानुसार सोमवार को सरयू नदी पर जल पुलिस की तैनाती की गई जिसमें चार नए मोटर बोट को शामिल किया गया है इसके साथ ही 12 पुलिसकर्मी की जाएगी जिसमें 4 तैनाती हुई है 8 और जल कर्मी की भी तैनाती होगी, सरयू नदी में हो रही घटनाओं को लेकर जल पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा चुका है जल्दी ही संत तुलसीदास घाट स्थित यलो जोन कार्यालय के पास स्थाई जल पुलिस चैकी अपने अस्तित्व में होगी साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि मूर्त रूप लेने के बाद जल्द ही उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम के पूर्व संत तुलसीदास घाट पास 10 वर्षीय बालिका के डूबने से लापता हो गई जिसकी तलाश गोताखोर के द्वारा की जा रही है यह 10 वर्षीय बालिका काजल अपनी मौसी के साथ सरयू स्नान के लिए अयोध्या पहुंची थी।