मॉकड्रिल में स्थानीय ग्रामीणों को भी किया गया शामिल
रूदौली ।घाघरा नदी में डूब रहे तीन व्यक्तियों की सूचना मिलते ही आपदा राहत टीम ने नाव के सहारे नदी में छलांग लगा दी ।बचाओ बचाओ की आवाज कर रहे तीन व्यक्तियों को टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया जहाँ डाक्टरो ने एक व्यक्ति की हालत गम्भीर होने पर हाई सेन्टर रेफर कर दिया। जबकि दो व्यक्तियो का इलाज किया गया ।दरअसल ये प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ से निपटने का पूर्वाभ्यास मॉक ड्रिल था।बताते चले कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए शासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाढ़ से सब से ज्यादा प्रभावित रहने वाले रूदौली के महंगू का पूरवा गांव में जिले के अफसरों व बाढ़ नियंत्रण से जुड़े अधिकारियो के साथ बाढ़ तैयारियों की समीक्षा के अंतर्गत रूदौली के कैथी घाट पर बाढ़ के समय आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया।मॉकड्रिल में स्थानीय ग्रामीणों को भी शामिल किया गया था।आला अधिकारियो की निगरानी में कराए जा रहे मॉकड्रिल में होमगार्ड विभाग के गोताखोरों द्वारा घाघरा नदी में डूब रहे तीन युवको को सकुशल बचा कर पास ही मौजूद अस्पताल पहुचाया गया।जहा एक व्यक्ति की हालत गम्भीर होने पर हाई सेंटर रेफर कर दिया गया। गुरुवार दोपहर महंगू का पूरवा के कैथी घाट पर हजारो ग्रामीणों के साथ ही जिले के आला अधिकारियो की टीम मौजूद रही मौका था बाढ़ के समय आपदा से बचाव के लिए किये जाने वाले मार्क ड्रिल कार्यक्रम का।होमगार्ड विभाग की टीम ने घाघरा में डूब रहे मनोज,सुरेंद्र,रविंद्र,को सकुशल बाहर निकाल कर स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में पहुँचाया जहाँ मौजूद डाक्टरो ने डूबे रँहे व्यक्तियो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया जबकि एक व्यक्ति की हालत गम्भीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया ।वही थोड़ी देर बाद कैम्प पर सूचना आई कि नदी में एक मवेशी डूबा जा रहा है।आपदा राहत टीम तत्काल मौके पर पहुच कर नदी में डूब रहे मवेशी को भी सकुशल नदी की धारा से बाहर निकाला जिसे पशु चिकित्सको ने इंजेक्शन देकर उसके मालिक को सौंप दिया ।यह सब आपदा प्रबंधन के अंतर्गत किया गया जिसको लेकर ग्रामीण सुबह से ही कैथी घाट पर डटे रहे।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने रेस्कू ऑपरेशन की समीक्षा के पश्चात् सभी विभागों के अधिकारियोे के साथ बैठक कर बाढ़ के समय विशेष सावधानी के साथ सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग कर प्रभावित लोगो को मदद पहुचाने के निर्देश दिए है।बाढ़ के समय किसी भी कीमत पर सरकारी संसाधनों की कमी न होने पाए पूर्व में ही व्यापक तैयारी व् गांवो में प्रकाश की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ले। उन्होंने पशु चिकित्सा बिभाग,स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ के समय प्रभावित गांव के बच्चों व जानवरो को होने वाली बीमारियो की जाँच कर त्वरित उपचार उपलब्ध कराए जिससे समय से लोगो को लाभ मिल सके।मार्क ड्रिल के मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी ग्रामीण एस के सिंह एडीएम प्रसाशन गोरे लाल शुक्ल,एसडीएम ज्योति सिंह,तहसीलदार शिव प्रसाद ,नायब तहसीलदार पैगाम हैदर,सीएचसी अधीक्षक डा पीके गुप्ता,चिकित्सक डा मदन बरनवाल, कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव व लालमणि सहित प्रशानिक अमला मौजूद रहा।
किसान नेता ने डीएम को सौंपा बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का ज्ञापन
रूदौली। तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित महंगू का पुरवा गांव में गुरुवार को मॉकड्रिल कार्यक्रम में पहुचे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह व किसान नेता बलराम यादव ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से सम्बंधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में पम्प कैनाल लगवाए जाने, पिछले वर्ष नष्ट हुई किसानों की फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दिलाये जाने व किसानों की कर्ज वसूली पर तत्काल रोक लगाए जाने आदि मांग शामिल है।