सरकारी व ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाही का दिया निर्देश
गोसाईगंज। समाधान दिवस पर शनिवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में राजस्व टीम को भेजकर कई गांवो के जमीनी विवाद के मामले को निपटाने को कहा गया। समाधान दिवस पर कुल 13 राजस्व मामले सामने आए। जिसमें से मौके पर चार मामलों का निस्तारण कर दिया गया।
एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता व सीओ सदर वीरेेन्द्र बिक्रम ने सिपाहियों को टिप्स देते कहा कि सभी को मन से काम करना है और उन्होंने हल्का लेखपाल को यह भी कहा कि अगर इस तरह से लोगों ने सरकारी जमीन पर या ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किया तो उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए भले ही कब्जा करने वाला कोई भी हो। अवैध कब्जे के मामले में लेखपालों को कड़ी चेतावनी दी गई। इस मौके पर थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे उप निरीक्षक क्षेत्र लेखपाल मौजूद हैं ।