समाज सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं : आनन्दसेन यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

श्यामकली देवी की 11वीं पुण्यतिथि पर मेधावियों को साइकिल देकर किया सम्मानित

अयोध्या। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर पुण्य प्राप्त करने का कोई दूसरा मार्ग नहीं हो सकता, पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता स्स. मित्र सेन यादव ने समाज सेवा के दम पर जो धाक जमाई वह अभी तक कायम है। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने अपनी माता श्यामकली देवी की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में मेधावी बच्चों के अभिभावकों को साइकिल व साल प्रदान करके सम्मानित किया। श्यामकली बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि उन्होंने अपने जिंदगी में जो कुछ भी मुकाम हासिल किया है वह सिर्फ अपने पिता मित्र सेन यादव व माता श्यामकली देवी की बदौलत ही हासिल किया। उन्होंने कहा कि पिता की सफलता के पीछे उनकी मां श्यामकली देवी मजबूती के साथ खड़ी रही और जब मैं राजनीति में आया तो मुझे भी जो सफलता मिली वह इन्हीं दोनों के आशीर्वाद से प्राप्त हुई ।उन्होंने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य नहीं है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी चादर के हिसाब से लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए । कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों को उनके बच्चों की उपलब्धियों के लिए पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने सम्मानित किया। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए 2 दर्जन से अधिक साइकिले भी वितरित की । इस अवसर पर डीआईजी अरविंद सेन यादव, पूर्व प्रमुख श्रीमती इंदू सेन यादव, सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, संजय यादव, साहब लाल यादव, रामचरण यादव, गया प्रसाद यादव, आनंद सिंह मिंटू, राम ललन कोरी, अंकुर सेन यादव, जेपी यादव, राम लखन यादव, अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ बब्बू सिंह, भीम यादव ,ब्रह्मानंद यादव, डॉ अनिल यादव, देवमणि कनौजिया उदयराज यादव, डॉ जे आर भारती, अनिल विश्वकर्मा हितलाल दादा, राम सिंह, राहुल यादव, राम अवतार, राम भवन, अखिलेश यादव सहित अनेक लोग शामिल थे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya