रूदौली विधायक ने भण्डारे के आयोजन पर किया सम्मान समारोह
अयोध्या। रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के पैतृक आवास घटौली में शनिवार को विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में लगभग एक लाख लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि 23 मई से विधायक के आवास पर सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चल रही थी। 29 मई को पूर्णाहुति के बाद 30 को विशाल ब्राह्मण भोज का आयोजन किया। 31 मई को कच्ची भोज का विशाल भंडारा आयोजित हुआ। इसी क्रम में 01 जून को पक्की भोज विशाल भंडारा घटौली में आयोजित किया गया है। शनिवार को विधायक रामचंद्र यादव ने समाज का नाम रोशन करने वाले दो हजार लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाकर आत्म सुख मिल रहा है। सभी आगंतुक महानुभावों के आगमन के लिए धन्यवाद आभार जाहिर किया। भगवान जगन्नाथ जी के जयकारों के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। जो देर रात तक चालू रहा। सम्मानित होने वालों में एमएलसी हीरालाल यादव, प्राचार्य रामशंकर यादव, सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव, कोतवाल विश्वनाथ यादव, तहसीलदार शिवप्रसाद यादव, उपनिरीक्षक रणजीत यादव, चिकित्सक डा. महेश कुमार यादव, प्रधान पवन यादव, रामप्रेस यादव, दुर्गा प्रसाद, राजेश यादव, त्रिभवन, लोकोपायलट रेलवे भानु यादव, जगन्नाथ, प्रबंधक ओंकारनाथ यादव, शिक्षक अरविंद यादव, अश्वनी, अधिवक्ता नीरा यादव, धनीराम, अमर सिंह, प्रमुख कविता यादव, पत्रकार अर्जुन यादव, जितेंद्र यादव, राकेश यादव समेत दो हजार लोग शामिल हैं।