बेटियों की शादी के लिए 50-50 हजार रूपये देने का किया वादा
अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे द्वारा गोसाईगंज विधानसभा के ग्राम पंचायत अमावा मजरा पूरे मातादीन मिश्रा निवासी ब्रजेश मिश्रा की बारात से वापसी करते समय एक सप्ताह पूर्व अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी और अभी 6 माह पूर्व उनके भाई की भी एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी स्वर्गीय मिश्रा के सिर्फ पांच बेटियां हैं कोई कमाने वाला भी नहीं है। समाजसेवी राजन पांडे द्वारा मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर कदम पर मदद का पूर्ण आश्वासन देते हुए 10000 रूपये की त्वरित आर्थिक मदद की एवं श्री पांडे ने आगे कहा कि पांचों बेटियों की शादी में 50000-50000 दान कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा श्री पांडे ने बृजेश पांडे से अपने संबंधों को बताते हुए कहां की बृजेश बहुत ही मिलनसार व सामाजिक व्यक्ति थे यह बहुत ही दुखद घटना है समाजसेवी राजन पांडे के साथ कोटेदार तेज बहादुर मिश्रा जितेंद्र तिवारी अनिल पांडे अर्जुन पंडित दिनेश मिश्रा अरुण दुबे अनु मिश्रा आशीष पांडे मोंटी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।