समाजसेवी ने कराया रोजा इफ्तार

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

ईमान से जीने की सीख देता है रमजान: राजन पाण्डेय

अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र अमानीगंज चतुर्थ अंतर्गत आने वाली लगभग एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में अपने सुपुत्र अंकित पांडे को रोजेदारों के मध्य भेजकर उनकी अफतारी की व्यवस्था कराते हुए अपने कुमारगंज स्थित आवास पर अपने शुभचिंतकों के साथ स्वयं उपस्थित होकर इफ्तारी किया वह अपने सभी शुभचिंतकों को हर तरह की स्थिति में उनका साथ देने व सहयोग करने का वादा करते हुए कहा कि उनका हर कार्य अपने शुभचिंतकों के लिए गर्व करवाने वाला रहेगा इस अवसर पर समाजसेवी श्री पांडे ने अपने समस्त हिंदू मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देते हुए समस्त जनता जनार्दन से ईद की खुशियां आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की समाजसेवी ने कहा कि रमजान का या पवित्र माह में ईमान से जीने की सीख देता है या मुख्य उद्देश्य में गरीबों के दुख तकलीफ गरीबों की भूख तर्पण और गरीब मजदूरों के जीवन में नित्य आने वाली कठिनाइयां परेशानियों को महसूस करने की सीख देता है और इसीलिए हमारे मुस्लिम भाई इस माह में परिजनों सहित पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर गरीबों की तड़प महसूस करते हैं जिससे संपन्न लोग अपने से नीचे तक के जरूरतमंदों की मदद करें समाजसेवी श्री पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि यदि कोई भी हमारे हिंदू मुस्लिम भाईचारे व आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो ऐसे उपद्रवी अराजक तत्वों की शिकायत व सूचना आप सभी तुरंत प्रशासन से करें वह मुझे भी अवगत कराएं जिससे हमारी एकता अखंडता को प्रभावित करने वाले दुष्ट के प्रति कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मदद हो सके और सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके समाजसेवी ने अपने समस्त जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए सभी से इस पर्व की खुशियों को अपने गरीब भाइयों की मदद करते हुए पूरे भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने को कहा जिससे हमारे आपसी भाईचारे में कोई दुष्ट अराजक तत्व कोई नुकसान ना पहुंचा सके इस अवसर पर श्री पांडे के साथ अफतारी में अल्ताफ भाई मोहम्मद असलम खान समीर इमरान शकील इसरार अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya