अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे द्वारा रुदौली विधानसभा के भेलसर में लगी भीषण आग से तीन अग्नि पीड़ित परिवार को वह दूसरी ओर मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम सभा कोटिया के खदरा में लगी भीषण आग में पांच अग्नि पीड़ित को दरी कंबल चद्दर महिलाओं को वस्त्र व 500-500 रूपये की त्वरित आर्थिक मदद की एवं आगे भी मदद का भरोसा दिया भगवान इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना प्रदान करें वहां पर शिवकेश शुक्ला रजनीश मिश्रा सोनू तिवारी सुनील तिवारी सोनू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
10
previous post