अयोध्या। ग्रामीण बैंक रिकाबगंज शाखा में गिर गया बैग समाजसेविका मंजू गुप्ता को मिला। उन्होंने बैग की मालकिन को उसके मोबाइल फोन से सूचना देकर महिला थाना बुलाया जहां महिला पुलिस उप निरीक्षकों की मौजूदगी में उसे धारक को सौंप दिया गया।
ऋषिटोला निवासिनी खुशबू कनौजिया पुत्री रमेश कनौजिया ग्रामीण बैंक रिकाबगंज पैंसा निकालने गयी थीं। उनका बैग बैंक में ही छूट गया जो समाजसेविका मंजू गुप्ता को मिला। बैग से मिले मोबाइल नम्बर के माध्यम से समाजसेविका ने खुशबू कनौजिया से सम्पर्क किया और उन्हें महिला थाना आकर बैग ले जाने को कहा। बैग में खुशबू कनौजिया का पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड के अलावां एक कागज पर लिखा एटीएम का कोड नम्बर और नकद 450 रूपये रखा हुआ था। मंजू गप्ता ने महिला थाना की उप निरीक्षक सविता यादव, उप निरीक्षक सरोज यादव, हेड कास्टेबल नीलम दूबे को बैग सौंपा इसी बींच खुशबू कनौजिया भी थाना आ गयीं महिला दरोगा ने पूरा ब्योरा कागज पर अंकित कर खुशबू कनौजिया से उसपर हस्ताक्षर कराया और बैग तथा उसमे रखा सारा सामान उसे सौंप दिया। उप निरीक्षक सविता यादव ने मंजू गुप्ता की ईमानदारी की सराहना किया और लोगों से कहा कि उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
Tags Ayodhya and Faizabad समाजसेविका ने खोया बैग धारक को सौंपा
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …