समाजवादी युवजन सभा की जिला कमेटी घोषित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

31 मनोनीत पदाधिकारियों को सौंपा गया मनोनयन पत्र

अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर समाजवादी युवजन सभा के संगठन की बैठक हुई जिसमें युवजन सभा की जिला कमेटी घोषित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव व संचालन युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जयसिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री आनन्दसेन व पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन मौजूद रहे। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री आनन्दसेन, पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव व युवजन सभा जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव के हाथों मनोनयन पत्र सौंपा गया। मनोनयन पत्र पाने वालों में जिला उपाध्यक्ष-नुरूल्ला नसरूल्ला, नीरज शर्मा, संजय यादव, महासचिव-शारिब हुसैन, जिला सचिव-अनिल वर्मा, मनोज कुमार, अतुल कुमार, अमरेश कुमार, राजेश कनौजिया, इन्द्रसेन, विकास, रजनीश उर्फ भीम, वीरेन्द्र ‘बब्लू’, शशांक, शुभम वर्मा, जीतू श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य-निर्मल चौरसिया, मो0 इमरान, चन्दन, आशू राणा, बजरंग उपाध्याय, अजय तिवारी, सुधांशु, संदीप, शिवकुमार चौहान, राजकुमार, अजय तिवारी, राकेश चौरसिया आदि 31 लोग शामिल रहे। नगर अध्यक्ष भदरसा शरद कुमार, महासचिव मोहम्मद तारिक, गोशाईगंज शशि अंगियार, बीकापुर विधान सभा उपाध्यक्ष सुमित रावत को मनोनयन पत्र दिया गया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष आभाष कृष्ण कान्हा, जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा अवधेश गोस्वामी, पंकज शर्मा, राजबली यादव, अशोक यादव, अमरजीत वर्मा, लवकुश, सर्वेश तिवारी, जितेन्द्र यादव, अंगद यादव, शहबाज खान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मनोननयन पत्र मिलने के बाद सभी पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया तथा संकल्प लिया कि अनुशासन में रहकर पार्टी की रीतियों-नीतियों को जन-जन तक पहुँचाकर 2022 में श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिये काम करेंगे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya