अयोध्या। समाजवादी महिला सभा ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर कुमारगंज स्थित शिवनगर कॉलोनी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीर्घायु होने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जन्मदिन के मौके पर किरण सिंह, राजकुमारी कोरी, मिथिलेश श्रीवास्तव, राजकुमारी पाण्डेय, यशोमती कोरी, ललिता देवी, नीलम यादव, पार्वती देवी, आशा यादव, अजय श्रीवास्तव, अंकित सिंह, बबलू सिंह, मान बहादुर सिंह, शिव कुमार यादव, जनक लली यादव, सुशीला यादव, संतोष पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन जनपद की पांचों विधानसभाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया जिसमें अयोध्या विधानसभा के कुर्की चैराहे पर सपा विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू की अध्यक्षता में केक काटकर मनाया गया। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में सोहावल स्थित एसएस गल्र्स डिग्री कॉलेज के प्रांगण में बीकापुर विधानसभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल व मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद की अगुवाई में वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया गया। रुदौली विधानसभा के अध्यक्ष छोटेलाल यादव की अध्यक्षता में इरशाद मंजिल, गोसाईगंज विधानसभा के अध्यक्ष सियाराम निषाद की अगुवाई में तारुन स्थित सपा कार्यालय व मिल्कीपुर विधानसभा के अध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश यादव की अध्यक्षता में बोरिंग नंबर पांच स्थित सपा कार्यालय में केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया।
Tags Ayodhya and Faizabad
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …