अयोध्या। झारखंड राज्य के सरायकेला के घटकीडीह गांव में मांब्लीचिंग के शिकार तबरेज अंसारी के हत्यारों को सजा दिलाने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने एक चार सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित कचहरी परिसर में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अवधेश बहादुर सिंह को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष सरफराज नसरुल्लाह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश के संविधान व कानून के साथ मजाक हुआ खिलवाड़ है जो की चिंता का विषय है। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों व दलित और आदिवासियों के साथ बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है। सरकार को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उत्तर प्रदेश प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ ने कहा कि झारखंड राज्य में बढ़ती घटनाओं व राज्य की खराब कानून व्यवस्था को देखते हुए झारखंड सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी में बताया कि चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपने वालों में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव अरशद आलम मोनू, सैयद आफताब अहमद, अरशद उल्ला, मिर्जा सादिक हुसैन, मोहम्मद आसिफ चांद, फरीद कुरैशी, इरशाद इदरीसी, मोहम्मद नौशाद, माजिद खान, तालिब खान, इश्तियाक खान आदि मौजूद थे।?
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन
10