अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47 वे जन्मदिवस पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विनोद दुबे,सत्यम गुप्ता,फैसल खान,कुल्लू मौर्य, आशीष जायसवाल,रचित श्रीवास्तव सहित 11 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में अंशु सिब्बल,अभिनव चतुर्वेदी,दुर्गेश पाण्डेय,अक्षत पाण्डेय,सत्यनारायण तिवारी, अंजनी मिश्र,सादमान खान, मो सलमान, मो अपील बब्लू,पवन यादव आदि लोग मौजूद रहे।रक्तदान शिविर में जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन द्वारा संचालित अखिलेश रक्त सेवा निःशुल्क द्वारा राज राजेश्वरी में भर्ती वाजिद अली पुत्र हासिल अली निवासी पूरा बाजार और साधना तिवारी पत्नी परमानंद मिश्र निवासी चचिकपुर को 1-1 यूनिट रक्त देकर जान बचायी गई।समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि अखिलेश यादव गरीबों मजलूमों,किसानोंऔर नौजवानों की आश है।अखिलेश यादव जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम नौजवान जरुतमंदो की सेवा में सदैव तत्पर रहते है।।
Tags Ayodhya and Faizabad सपा मुखिया के जन्मदिन पर किया 11 नौजवानों ने किया रक्तदान
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …