31 सितम्बर को होगा प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार को जनविरोधी करार देते हुए समाजवादी पार्टी ने अब प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया है। आने वाली 21 सितंबर को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करके समाजवादी पार्टी सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। अयोध्या जिले में भी इस बार इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाने का इरादा समाजवादी पार्टी ने किया है इसके लिए पार्टी के दिग्गजों को विभिन्न तहसीलों की जिम्मेदारी सौंपते हुए आंदोलन को धारदार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुखातिब समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में तहसीलों पर 21 सितंबर को धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को वाकिफ कराया जाएगा ।इस दौरान महामहिम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अफसरों को सौंपा जाएगा ।श्री यादव ने बताया कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में की गई गड़बड़ियां ,भ्रष्टाचार व सरकारी उत्पीड़न में लगातार हो रही वृद्धि के साथ-साथ बेहाल किसान व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को शामिल करके राज्यपाल का ध्यान इन समस्याओं के प्रति आकृष्ट कराया जाएगा ।उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न तहसीलों की जिम्मेदारी सौंपते हुए 21 सितंबर के धरना प्रदर्शन को प्रभावशाली बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है ।श्री यादव ने बताया कि इसी क्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे को सदर तहसील, पूर्व विधायक अभय सिंह को बीकापुर तहसील ,पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद को मिल्कीपुर तहसील ,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव को सोहावल तहसील जबकि पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां को रुदौली तहसील का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी नेता अपने-अपने तहसीलों पर प्रशासनिक अफसरों को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रेषित करेंगे ।श्री यादव ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश भर में व्याप्त अनियमितताओं की जानकारी राज्यपाल को सौंपी जाएगी, समाजवादी पार्टी अब इस जनविरोधी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, प्रधान अंसार अहमद बब्बन, महिला सभा महानगर अध्यक्ष सरोज यादव ,शक्ति जायसवाल, राकेश यादव ,राम भवन यादव, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।