कुणाल यादव को मरणोपरान्त वीरता पुरस्कार दिये जाने की मांग
अयोध्या। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रपाल यादव के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित सिटी मजिस्टेªट को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से माँग किया कि जनपद अयोध्या के जनौरा स्थित गिरिजा कुण्ड में डूब रहे राहुल गुप्ता एवं प्रखर जायसवाल की जान को बचाने के लिये अपनी जान की प्रवाह किये बगैर कुणाल यादव ने कुण्ड में कूदकर दोनों की जान बचाने का भरसक प्रयास किया। दुर्भाग्यवश अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसलिये मानवता एवं लोगों के प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करने वाले स्वर्गीय कुणाल यादव को मरणोपरान्त वीरता का पुरस्कार और परिवार को 25 लाख रूपये की मदद की जाय तथा दोनों अन्य मृतकों को आर्थिक सहायता के रूप में 10-10 लाख रूपये परिवार वालों को दिया जाय।
प्रतिनिधि मण्डल में सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग विजय बहादुर वर्मा, पूर्व जिला सचिव विजय निषाद, चैधरी बलराम यादव, युवा सपा नेता संदीप यादव, महन्त अनिल मिश्रा, एडवोकेट अनिल कुमार तिवारी मौजूद थे।