अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 12वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया गया। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि भारत के इतिहास में चन्द्रशेखर जी प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री के रूप में याद किये जायेंगे। मात्र सात महीने का उनका कार्यकाल रहा लेकिन जिस समय और जिन परिस्थितियों में देश की बागडोर मिली थी उसमें उन्होंने अपनी योग्यता, सूझ-बूझ और समझदारी से देश को विषम परिस्थितियों से उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश के वे एकमात्र नेता थे जो सीधे लोकसभा चुनाव लड़े व प्रधानमंत्री बने। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर बिना किसी कागजों के सहारे ही सिर्फ अपनी स्मृति के बलबूते बेवाक सटीक भाषण दिया करते थे। इस अवसर पर बाबूराम गौड़, मो0 कमर राईन, राम अचल यदव, शैलेन्द्र यादव, चन्द्रभान यादव, छोटेलाल यादव, देशराज यादव, जय प्रकाश यादव, त्रिभुवन प्रजापति, मिन्टू सिंह, शिवांशु तिवारी, हामिद जाफर मीसम आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad सपा ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 12वीं पुण्यतिथि
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …