अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने 12 जुलाई को मिल्कीपुर तहसील पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर स्थगित कर दिया गया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा जिसकी तारीख जनपद के नेताओं से विचार-विमर्श करके तय की जाएगी ।
सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, पूर्व विधायक अभय सिंह, एमएलसी हीरालाल यादव, एमएलसी लीलावती कुशवाहा व अन्य नेताओं से विचार-विमर्श करके धरना प्रदर्शन व सभा की नई तारीख तय की जाएगी।
सपा का मिल्कीपुर तहसील पर आयोजित धरना प्रदर्शन स्थगित
65