साथ चलने का संदेश देता है रमजान का पवित्र महीना
अयोध्या। देश व दुनिया की तरक्की व उन्नति के लिये रमजान के पवित्र दिनों में रोजेदार रोजा रखकर दुआ करते हैं। यह बातें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने सपा महानगर कमेटी द्वारा आयोजित सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित रोजा इफ्तार के मौके पर कहीं। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि देश में आपसी सौहार्द कायम रहे, भाईचारा व एकता बनी रहे और अमन-चैन बना रहे। रूदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाॅं ने इस मौके पर कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एकता बनी रहे इसके लिये रोजेदार रमजान के पवित्र दिनों में दुआ करते हैं। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने कहा कि देश और दुनिया में आपसी सौहार्द बना रहे और हिन्दू-मुस्लिम कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलें रमजान का पवित्र महीना हमें यही संदेश देता है। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि रमजान बरकतों का महीना होता है बेहतरीन सुबह वह है जो अल्लाह की इबादत से शुरू हो, गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिये हिन्दू-मुसलमान एक साथ रोजा इफ्तार करते हैं। रमजान के बाद ईद के दिन हिन्दू-मुसलमान एक दूसरे के गले लगकर आपसी भाईचारे को और मजबूत करते हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि टाटशाह मस्जिद के नायब इमाम मौलाना फैसल ने रोजेदारों को नमाज पढ़वाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा नेता व रोजेदार मौजूद थे।