अयोध्या। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव के 47 वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यालय पर केक काटकर उनके दीद्र्यायु होने की कामना की गई। केक जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने काटा उक्त अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय को भी जन्मदिन की बधाई दी गई। पूर्व मंत्री व लोकसभा के प्रत्याशी आनन्द सेन यादव, जिला महासचिव बक्तियार खान, मो. असलम खान उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, छोटे लाल यादव, दीपू सिंह, अमृत राजपाल, ओरौनी पासवान, मनोज जायसवाल, दूधनाथ यादव, चन्द्र भान यादव, सत्य नारायण मौर्य, हामिद ज़ाफर मीसम, शाबिर, स्वामी नाथ वर्मा, इष्तयाक खान, श्रीकान्त यादव, रमेश यादव, प्रेम यादव, अनिल यादव, आयुष श्रीवास्तव मौजूद रहें।
Tags Ayodhya and Faizabad सपाईयों ने केक काटकर अखिलेश यादव का मनाया 47वां जन्मदिन
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …