अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि अभी 1 व 2 जुलाई को राष्ट्रीय कमेटी की दो दिवसीय चेन्नई में हुई बैठक में कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी को राष्ट्रीय कमेटी में लिया गया है। कामरेड धीरज दुवेदी ने कहा कि कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी के संगठन में राष्ट्रीय सदस्य बनाये जाने से फैजाबाद में बड़ा प्रभाव पड़ेगा,और संगठन मजबूत होगा। फैजाबाद के संगठन में खुशी की लहर है,सभी कार्यकर्ता खुश है। 7 जुलाई राज्यकमेटी की बैठक को निपटाने के बाद लखनऊ से फैजाबाद आने पर संगठन बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत करेगा।
Tags Ayodhya and Faizabad सत्यभान सिंह बने जनौस के राष्ट्रीय सदस्य
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …