किसानों की जमीन ओने पौने दाम और कौड़ियों में हथियाने की साजिश चल रही है
अयोध्या। प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा राज में वैसे तो हर कोई परेशान है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान दलित और किसान हैं। सत्ता के संरक्षण में दबंग अत्याचार कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा। उन्होंने सरकार से मांग रखी कि घटनाओं को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को निदान दिलाया जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी सत्याग्रह आंदोलन करेगी।
गुरुवार को पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में सबसे ज्यादा दलित पर अत्याचार हो रहा है। आजमगढ़, बरेली,गोंड़ा समेंत अन्य जिलों में हुई हत्याएं इसका सबूत है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। मिल्कीपुर क्षेत्र के इनायतनगर सुरवारा में घर में घुसकर फरसा बल्लम से हमला और फायरिंग हुई। दहशत और दबंगई का आलम यह है कि अस्पताल से डर कर भाग गए। उरुवा वैश्य में पूर्वजों के जमाने से रह रहे दलित बिरादरी के लोगों को घर छोड़कर भाग जाने की धमकी दी जा रही है। थाना पुलिस और आईजी से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग मदद मांगने आ रहे हैं। अब तो यही समझाना पड़ता है’हर तरफ जोगी साहेब का राज है।रास्ता एक ही है,सरकार को हटाओ,दूसरा कोई नही। उन्होंने कहा कि भीमाताली में एक 20 वर्षीय किसान की नगे तार की चपेट में आकर मौत हो गई।कीन्हपुर काली मंदिर पर दबंगो ने धार्मिक आयोजन रोक दिया है। किसानों की जमीन ओने पौने दाम और कौड़ियों में हथियाने की साजिश चल रही है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पिछले कार्यकाल में रायबरेली रोड बनवाने को शिलान्यास किया था। पिछली सपा सरकार जितना भी मुआवजा नहीं दे रही। आलू और अरुई की रिकॉर्ड खेती के लिए चर्चित धर्मपुर गांव के किसानों को बिना वाजिब मुआवजा दिए जमीन अधिग्रहण की कोशिश की जा रही। सटे गांव जनौरा से एक बटे 10 का भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा। इन सब मामलों को लेकर राज्यपाल और राष्ट्रपति से गुहार की जाएगी।फिर भी कार्रवाई न हुई तो गांधी जी की तरह सत्याग्रह होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व अन्य मौजूद रहे।