संज्ञा यदुवंशी पीसीएस जे में हुई चयनित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

NextKhabar ब्यूरोः रूदौली नगर के पुष्कर पुरम मोहल्ले के निवासी पेशे से चिकित्सक पुष्कर यादव की पुत्री संज्ञा यदुवंशी ने पीसीएस जे मे उत्तीर्ण होकर जिले का मान बढ़ाया है। बिना कोचिंग की मदद लिए उन्होंने पहले ही प्रयास में 337वीं रैंक हासिल की। एमिटी यूनिवर्सिटी से वर्ष 2017 में स्तानक करने के बाद वर्ष 2018 में गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया। वह हमेशा से मेधावी छात्रा रही। हाईस्कूल से लेकर पीजी तक सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।

संज्ञा की एक बहन व एक भाई है। चिकित्सक माता पिता को सफलता का श्रेय देते हुए वह कहती हैं कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता। अपनी सफलता में मामा अखिलेश सिंह के योगदान को अहम मानती है। संज्ञा का शुरू से ही ज्यूडिशियल सेवा में जाने का लक्ष्य था। बेटी की सफलता से गदगद सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. पुष्कर यादव कहते हैं कि बेटी ने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। संज्ञा की मां डॉ. संतोष यादव भी सीएचसी खैरनपुर में महिला चिकित्सक के रुप में तैनात थी। स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर वह अब आवास पर ही अपना नर्सिंग होम संचालित करती हैं। वह बताती हैं कि मेहनत लगन के बलबूते ही बेटी ने प्रथम प्रयास में सफलता अर्जित की। मूल रुप से मिल्कीपुर के ग्राम -डमरापुर बसावा निवासी  डॉ. पुष्कर यादव का पूरा परिवार शिक्षित है। इनके पिता राम नरेश यादव अध्यापक व साहित्यकार थे।
 

गोंडा की आकांक्षा को पहला स्‍थान

गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस जे 2018 के अंतिम परिणाम में पहला स्‍थान हासिल किया। । वह अपनी सफलता का सारा श्रेय गुरु के साथ ही माता-पिता व दादा-दादी को देती हैं। गोंडा के ग्राम देवरदा में रहने वाले सत्यदेव तिवारी किसान हैं। उनके बड़े बेटे शिवपूजन रियल स्टेट का काम करते हैं, जबकि छोटा बेटा गांव का प्रधान है। 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya