सोहावल। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के तहत नियुक्ति किये गए कर्मचारी व अधिकारी गांव गांव डोर टू डोर पहुंच रहे हैं।नियंत्रण में लगाई गई टीम की असलियत की सच्चाई जानने के लिए पीछे पीछे अधिकारियों की टीम भी लगी है।ताकि शासन की मंशा पर खरा उतरा जा सके।
शनिवार को विजय कुमार मिश्र इसी कड़ी में स्थलीय जांच करने कोटसराय गांव पहुंचे।वहां आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित लगाई गई टीम के साथ रोग नियंत्रण और कोविड-19 को लेकर गांव में डोर टू डोर मौका मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए बताया अभियान के तहत कोई भी घर और परिवार नहीं छूटना चाहिये।जानकारी पूरी रखी जाय।इसकी पुष्टि करते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया अभियान को लेकर प्रशासन सतर्क है।लापरवाही हुई तो कारवाही कड़ी होगी।
15