डीएम ने की साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक रहने की अपील
अयोध्या। संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह की शुरुआत महापौर व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया इसके साथ ही 7 नई 108 वाहनो की लांचिंग भी की गई जो की अपने रूट चार्ट के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे भ्रमण करेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्तव ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीवी दिवेदी ,वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह ,जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डॉ डीके श्रीवास्तव भी रहे।।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जनता से अपील की गयी कि सभी व्यक्तिगत रूप से अपने आसपास की साफ सफाई के प्रति जागरूक रहें। अनावश्यक रूप से खुले में पडे उन वस्तुओं में जिनमें पानी भरा रह सकता है उसे हटा दें जिससे मच्छरों को पनपने का स्थान न मिले उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन 4 बजे मुझे बताये की जनपद के किस किस ब्लॉक के गांव में सफाई कराई गई।उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया कि यह अभियान केवल जागरूकता अभियान न रहे जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से उन स्थानों पर सफाई कराए जो संचारी रोग के दृषिट से अति संवेदनशील हो,और जहाँ से संचारी रोग फैल सकता हो। जिला अधिकारी ने कहा कि इस बिंदु पर लापरवाही कदापि न बरती जाए।सभी विभाग समन्वय बनाकर सभी कार्य करे एक दूसरे पर न छोड़े। जनपद मे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त सहयोग से पूरे माह वेक्टर जनित एवं संचारी रोगों से रोकथाम के लिए नालियों की साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फोगिंग किया जाएगा । इसी क्रम में सांसद लल्लू सिंह के आवास के पास स्थित घसियारी टोला मे ,महापौर ऋषिकेश उपाध्याय एवं नीरज शुक्ला ,द्वारा इस अभियान का शुभारम्भ किया गया। मुहल्ले से साफ सफाई ,स्वच्छता नालियों की सफाई ,कचरा निस्तारण, लारवा रोधी इत्यादि का कार्य स्वास्थ्य अधिकारियों एवं फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी आदि के उपस्थिति में प्रारंभ कराया गया.द्यसंचारी रोगों के विषय मे जागरूकता, फोगिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे वाहनों का संचालन तथा जनपद में संचारी रोगों की चपेट में आने से लोगों को बचाने के लिए साफ सफाई , कचरा निस्तारण ,जल भराव रोकने ,शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। शहरी क्षेत्रों मे नालियों को ढकना एवं फौगिंग कराना। एम॰ ए॰खान जिला मलेरिया अधिकारी नेजिले मे 1जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान की शुरुआत आज से की गयी।नगर कर्मियों से कहा कि जनपद को संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों से निजात दिलाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप पूरे माह अभियान चलाकर अपना सहयोग प्रदान करें । इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सचिदानंद सिंह ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बी पी सिंह जिला सर्विलेंस अधिकारी एनपीएसपी विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉक्टर नीरज सिंह , डीपीएम श्री आरके पटेल, डीसी पीएम श्री अमित सिंह एवंमलेरिया विभाग से संतोष तिवारी, मलेरिया निरीक्षक , आलोक , नितिन , अनवर अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।