बूथों पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता के विषय में की चर्चा
अयोध्या। भाजपा प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर शनिवार को जनपद में प्रवास के रुप में रहे। उन्होने पार्टी कार्यालय में महानगर के दो मण्डलों व रुदौली में जिले के तीन मण्डलों की बैठकें ली। इस दौरान भाजपा की वर्तमान संगठनात्मक स्थिति की गहनता से जानकारी हासिल की। संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर सेक्टर प्रभारियों से कई सवाल पूछे। बूथों पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता के विषय में चर्चा की। अपेक्षित लोगो की सूची अपने हाथ में लेकर हाजिरी ली तथा जमकर क्लास ली। बैठक में मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी व संयोजक मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता किसी स्वार्थ के वश होकर नहीं अपितु राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को लेकर काम करता है। सबको साथ लेकर चलना, मिलकर कार्य करना तथा सामूहिक आधार पर निर्णय लेने का काम पार्टी करती है। पार्टी के कार्यकर्ता लगातार सम्पर्क, संवाद व प्रवास के माध्यम से आम लोगो के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। कोरोना काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीबों व जरुरतमंदों की सहायता के लिए सराहनीय कार्य किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि कोरोना आपदा के बाद भी आज देश आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से चल रहा है। लघु व कुटीर उद्योगो के विकास के लिए सरकार आर्थिक पैकेज जारी किया। जिसके परिणाम स्वरुप इन उद्योगों का विकास हो रहा है। यह रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को सम्बल प्रदान करेगा। पार्टी कार्यालय में महानगर की देवकाली व करिअप्पा मण्डल की बैठक में देवकाली मण्डल प्रभारी महंत मनमोहन दास, करिअप्पा के प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, नीरज कन्नौजिया, विद्याकांत द्विवेदी, परमानंद मिश्रा, अरविंद सिंह, बिन्दू सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव, राजू सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, विजेता जायसवाल, डा राकेश मणि त्रिपाठी, विश्व प्रकाश रुपन, सुनीता उपाध्याय, काशीराम रावत, अंशुमान मित्रा, सचिन सरीन, राजेश सिंह तथा हिन्दू इण्टर कालेज में आयोजित रुदौली नगर, देहात व मवई मण्डल की बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, इं रणवीर सिंह, अशोक कसौधन, धर्मेन्द्र सिंह, शिवगोविन्द पाण्डेय, अंजनी साहू, मण्डल अध्यक्ष रुदौली नगर शेखर गुप्ता, देहात विजय शंकर, आशीष शर्मा, पवन चौरसिया, बविता सिंह, शिवराम यज्ञसैनी, आशीष वैद्य, दुर्गेश श्रीवास्तव, भरत श्रीवास्तव मौजूद रहे। बैठक से पूर्व कालेज के प्रबन्धक लाल जी सिंह के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।