-रखी मांग, जनौरा के बराबर मिले मुआवजा
अयोध्या। श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण मामले में मुआवजे के विसंगति का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। शासन प्रशासन सर्किल रेट पर पड़ा हुआ है तो प्रभावित किसान बिना उचित मुआवजा अपनी जमीन देने से इंकार कर रहे हैं। बुधवार को पीड़ित किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ जाकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात कर सहयोग मांगा तो दूसरी तरफ सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने पीड़ित किसानों के पक्ष में एक दिवसीय भूख हड़ताल की। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पीड़ित किसानों को जनौरा के किसानों के बराबर मुआवजा दिलाने की मांग रखी है।
दिव्यांग सपा नेता पं समरजीत की ओर से एक दिवसीय भूख हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद अयोध्या के ग्राम धर्मपुर, फिरोजपुर, गंजा, शहनवाजपुर, मांझा, बरेहटा आदि के किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है। ग्राम सभा जनौरा में मुआवजा 75 लांख प्रति बीघा मिला है, वहीं ग्राम धर्मपुर व अन्य गांवों के किसानों को मुआवजा 8 लाख प्रति बीघा दिया जा रहा है। इस भेदभाव को खत्म कर सभी किसानों को समान मुआवजा दिलाया जाए। पंडित समरजीत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों के साथ भेदभाव का बर्ताव कर रही है। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कतई भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार ने सभी किसानों को जनौरा के बराबर मुआवजा ना दिया तो पार्टी कार्यकर्ता सपा मुखिया अखिलेश भैया के निर्देश में किसानों के ऊपर अत्याचार या भेदभाव के खिलाफ आंदोलन और संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर मोहनलाल, संतोष कुमार, जगदीश प्रसाद, जोखू लाल वर्मा,बृजलाल कनौजिया, प्रभु प्रसाद, राजित राम कोली आदि मौजूद रहे।