आप सांसद संजय सिंह ने धर्मपुर गांव के किसानों को सही मुआवजा दिये जाने की उठाई मांग
अयोध्या। श्रीराम एयरपोर्ट का मुद्दा राज्यसभा में गूंजा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने धर्मपुर गांव के किसानों के मुआवजे को लेकर राज्यसभा में उठाया सवाल सरकार से मांग किया धर्मपुर गांव के किसानों को उनकी मांग के अनुसार मुआवजा दिया जाए मांग । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी धर्मपुर व अन्य गांव के उन किसानों के साथ है जिनकी जमीन एयरपोर्ट निर्माण में ली जा रही है उन्होंने कहा कि धर्मपुर के किसानों के साथ आम आदमी पार्टी है । प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि 1 सप्ताह पूर्व धर्मपुर गांव के दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने लखनऊ में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात किया था और किसानों ने मांग की थी कि उनकी आवाज संसद में उठाई जाए जिसके बाद सांसद संजय सिंह ने किसानों की मुआवजे को लेकर सदन में धर्मपुर की किसानों का मुद्दा सदन में उठाया और किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की । प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है भगवान श्री राम के नाम पर बनने वाले एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण में किसानों के साथ बेईमानी की जा रही है।धर्मपुर सहादत के किसानों का कहना है कि सरकार में साफ़ प्रावधान है कि पिछले 3 सालों में जिस दाम पर क्षेत्र में जमीनें बिक रही हैं उस दाम पर ही जमीन का मुआवजा दिया जाए।पहले ग्रामसभा थी अब नगर निगम हो चुका है। यह सारी जमीन शहरी हो गई है, बावजूद इसके योगी सरकार जमीन का जो मुआवजा दे रही है वह सुनकर आपको हंसी आएगी।एक लाख रुपए विश्वा अर्थात घ्800000 बीघा। किसान भगवान श्री राम के नाम पर बन रहे एयरपोर्ट के लिए जमीन देना चाहते हैं लेकिन इनको सटे गांव जनौरा के बराबर मुआवजा दिया जाए।