तीसरे बड़े मंगल पर रूदौली क्षेत्र मे जगह-जगह हुआ भण्डारा
रूदौली-अयोध्या। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारों में पवन पुत्र की स्तुति के अलावा भक्ति गीतों की धूम रही । प्रसाद के रूप में छोला चावल ,दाल चावल,बूंदी, शर्बत व पूड़ी सब्जी बांट कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया।
भेलसर रूदौली मार्ग पर लखनीपुर गांव के भट्टे के पास नव युवाओ की टीम ने बड़े मंगल पर भव्य भण्डारे का आयोजन किया जिसमे रूदौली की गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिला । भण्डारे में मुख्य रूप से रंजीत विश्कर्मा ,विवेक श्रीवास्तव ,मखदूम अली ,आशीष जायसवाल ,प्रभाकर ,राकेश राजपूत आदि का योगदान रहा ।यहां प्रसाद के रूप में राहगीरों को सब्जी पूड़ी व बूंदी आदि वितरित किया गया।वही रूदौली रेलवे स्टेशन के पास बाला जी होटल पर बाला जी महाराज का भण्डारा आयोजित हुआ ।जहां दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा।भण्डारे में रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव के सुपुत्र आलोक चन्द्र यादव श्रद्धलुओं को प्रसाद वितरित करते हुए नजर आए ।इस अवसर पर हरिहर पुर ग्राम प्रधान त्रिभवन यादव ,रूदौली विधायक के जनसहयोग कार्यालय के प्रभारी दिनेश यादव ,राम प्रताप यादव ,छोटू यादव ,पत्रकार अजय गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।राहगीरो ने प्रसाद के साथ साथ हनुमंत लाल के भजनों का भी लुफ्त उठाया। वही खैरनपुर- रुदौली के सौजन्य से ज्येष्ठ के तृतीय मंगलवार के अवसर पर छोला चावल एवं शीतल शरबत वितरण का कॉलोनी के प्रवेशद्वार के बगल आयोजन किया गया !कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम नगर कॉलोनी के प्रत्येक घर से एक-एक मुखिया द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं एक -एक दीप प्रज्वलित कर छोला-चावल एवं शीतल शरबत वितरित कर किया गया । जिसमें कि हजारों की संख्या में लोगों ने छोला-चावल एवं शीतल शरबत ग्रहण किया ।इस मौके पर संजय अग्रवाल ,युवा भाजपा नेता आशीष शर्मा ,पंकज शर्मा,हनुमान सिंह ,श्रवण कुमार, अतुल पाण्डेय, राजन मिश्रा,रोशन पाण्डेय, सुशान्त मिश्रा,रमेश गुप्ता, संजय महन्त वृज मोहन दास, सूरज चैरसिया, धर्मेन्द्र मिश्रा, संजीव झा,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।