ग्रामीणों के विरोध पर लेखपाल ने की पैमाइश
अयोध्या। ग्राम पलिया लोहानी पूरे लाला का पुरवा हैरिंग्टनगंज में शमशान की भूमि पर प्रधान एवं पंचायत मित्र द्वारा बुजुर्गों के समाधि के ऊपर से बनवाई जा रही है सड़क। विरोध हुआ तब इस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश किया गया और लेखपाल ने पंचायत मित्र को शमशान पर सड़क बनाने पर मना कर दिया। लेकिन लेखपाल के जाने पर पंचायत मित्र ने फिर से नरेगा मजदूरों को लगा कर समाधि के ऊपर से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जब गांव वालों को खबर लगी तो सभी गांव जाकर पंचायत मित्र का विरोध करना शुरू किया तो पंचायत मित्र काम तो रुकवा दिया लेकिन गांव वाले से उग्र होकर गाली गलौज करने लगे और कहने लगे की सड़क तो तुम्हारे गांव के बुजुर्गों के समाधि के ऊपर से ही बनाएंगे जो करना होगा कर लेना प्रधान जी का आदेश है।
कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पूर्वजों की समाधि के साथ खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये हमारी आस्था पर चोट है। यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो कायस्थ सेवा समाज स्थानीय लोगों के साथ मिल कर बड़ा जनांदोलन करेगा। कायस्थ सेवा समाज के गतिविधि प्रभारी एवं उसी ग्राम के निवासी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इस जमीं में हमारे पूर्वजों कि राख मिली है ये निर्माण हम नहीं होने देंगे। ये सड़क हमारी लाशों पर से होकर गुजरेगी। श्मशान एवं खलिहान में अवैध घर का निर्माण भी कराया गया है मिल्कीपुर खजुराहट मार्ग पर या कीमती जमीन होने के कारण ग्राम समाज के मालिकों द्वारा बेचने का भी खबर है कि शमशान की जमीन को ग्राम समाज की जमीन दिखाकर ग्राम समाज के मालिक ने बेच दिया और उस पर अवैध घर का निर्माण करवा दिया गया गांव वालों ने एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायती पत्र दिया गया है एवं अभी तक कोई कार्यवाही एसडीएम मिल्कीपुर द्वारा सुनिश्चित नहीं की गई है गांव वालों का मांग है एसडीएम मिल्कीपुर से की। सक्षम अधिकारी से जांच कराकर अवैध निर्माण सड़क एवं अवैध घर को शमशान एवं खलिहान से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए अगर प्रधान एवं पंचायत मित्र द्वारा पलिया लोहानी लाला पुरवा के बुजुर्गों के समाधि से जबरदस्ती सड़क बनवाने में कामयाब होते हैं तो गांव वालों के आस्था पर गहरी चोट होगी अतः गांव वालों शासन प्रशासन से यही मांग कर रहे हैं की जो लोग इसमें शामिल हैं उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।