मृतक ग्राम प्रधान के प्रति अर्पित करेंगे शोक संवेदना
अयोध्या। हल्ले द्वारिकापुर गांव के प्रधान देवशरण यादव की हत्या के बाद बने भय के वातावरण को नजदीक से जानने और परखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. के सभापति व जसवंतनगर के विधायक शिवपाल यादव 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे अयोध्या जिला मुख्यालय पर स्थित निरीक्षण भवन पहुंचंेगे निरीक्षण भवन से वह 11.30 बजे हल्ले द्वारिकापुर गांव के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वह मध्यान 12 बजे पहुंच जायेंगे। वह दिवंगत ग्राम प्रधान देवशरण यादव के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे और मौजूदा हालात की जानकारी प्राप्त करेंगे। दोपहर 1 बजे वह हल्ले द्वारिकापुर से प्रस्थान करेंगे।