गोसाईंगंज। पुलिस सक्रियता को धता बताते हुए गोसाईंगंज बाजार के शिवपुरी मोहल्ले में चोरों ने शिक्षक प्रांजल राव के घर के कमरों का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख रुपये से अधिक के जेवरात पार कर दिया ।घटना के समय घर पर कोई नही था ।भुक्तभोगी को घटना की सूचना शनिवार की रात्रि 9 बजे फोन से दिया भुक्तभोगी ने मामले की लिखित तहरीर दी ।पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अमसिन गांव निवासी प्रांजल राव का शिवपुरी मोहल्ले में मकान बना है।प्रांजल ,पत्नी व बच्चों के साथ बाराबंकी में रहते है जबकि छोटा भाई ईशु राव अयोध्या में रहता है। पिता बिजय बहादुर ही घर की देखरेख करते थे किंतु विजय बहादुर 30 जून से अपने छोटे पुत्र ईशु के साथ गोरखपुर गए थे। शनिवार को आठ बजे पड़ोस के एक व्यक्ति ने फोन पर घर का ताला खुला होने की सूचना दी। भक्त भोगी शनिवार रात को 11 बजे पहुंचा तो देखा में गेट का ताला गायब है जबकि घर के चार कमरों का ताला काट कर कमरे रकहे बक्शे,अलमारी को तोड़कर चोरो ने सोने व चांदी के साढ़े चार लाख से अधिक घने चोर चुरा ले गए।घटना स्थल देखने के बाद लगा कि चोरो ने बड़े इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया है।भक्त भोगी ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। इससे पूर्व भी इस मोहल्ले में चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी है।चोरी की इस घटना से मोहल्ले वाले दहशतजदा है तो वही पुलिस निष्क्रियता से आक्रोशित।खबर लिखने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका था ।टाउन इंचार्ज जे एन त्रिपाठी ने बताया की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
शिक्षक के घर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी
14