रूदौली। शनिवार को पटरंगा व मवई पुलिस ने सयुक्त रूप से नरौली गांव के पास शारदा सहायक नहर से लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है ।शव को देख ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है।पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पाई । फिलहाल पुलिस ने शव जिला मुख्यालय भेज दिया है।जानकारी के अनुसार सुबह सुबह ग्रामीणों को पटरंगा थाना क्षेत्र के लाल पुर गांव में शारदा सहायक नहर में ग्रामीणों ने शव बहता देख पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर पहुचे पटरंगा थाना के हाइवे चैकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह की काफी मेहनत के बाद भी शव निकालने में सफलता नही मिली। नहर के तेज बहाव के कारण शव भी बहता गया ।नहर में बह रहे शव का पीछा करते हुए पटरंगा पुलिस मवई थाना क्षेत्र दुल्ला पुर गांव के पास पहुच गई।जिसकी सूचना मवई पुलिस को दी गई ।सूचना पर पहुँची मवई पुलिस व पटरंगा पुलिस के संयुक्त प्रयास से नरौली पुल के पास बने ठोकर से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया ।अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है।पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आस पास होगी।मवई थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।जिस कारण सही से परेशान भी नही हो पा रही है ।शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ युवक का शव
13
previous post