रुदौली। नगर पालिका परिषद रूदौली के वजीरगंज वार्ड में सभासद पद के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव में शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ।उप चुनाव में वार्ड के 954 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों की किस्मत को मत पेटिका में बंद कर दिया। सुबह से ही मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह नजर आया। बूढ़े व युवक मतदान करने में सबसे आगे रहे। मतदाता केवला देवी 78 वर्ष व लखपता 86 वर्ष भी अपने पुत्रों के कंधे का सहारा लेकर मतदान केंद्र हिंदू इंटर कालेज पहुंची। यहां पर दो बूथ बनाये गए थे। यहां पर कुल 1412 मतदाता है। दोपहर 12 बजे तक पहले बूथ पर 325 व दूसरे बूथ पर 350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। शनिवार को चार प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। मतदाता सूची में खामियां भी नजर आई। मतदाता सूची में दूसरे वार्ड के कुछ नाम दर्ज होने पर उम्मीदवारों की तरफ से आपत्ति की गई। जिसपर उनको मताधिकार से वंचित किया गया। सीओ डॉ. धर्मेंद्र यादव व प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। ईओ रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार को मतगणना होगी।
शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ सभासद पद के लिए उपचुनाव
13
previous post