पाठ्यक्रमों में शामिल हो मंगल पाण्डेय की जीवनी : सूर्य कांत पाण्डेय
अयोध्या। शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा संसद भवन में लगाने एवं उनके इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग किया। श्री पांडे अमर शहीद मंगल पांडे वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित शहीद मंगल पांडे के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किया। सोसाइटी के प्रबंधक अवधेश पांडे द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में मंगल पांडे के योगदान को छुपाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने देश के प्रमुख शहरों में उनकी प्रतिमा लगाने एवं बलिदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग भी किया। समारोह का संचालन कौटिल्य अकादमी के मुख्य प्रशासक शिव मर्ति त्रिपाठी एवं सोसाइटी के कोषाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह को दुगवा निवासी सिद्ध नाथ पाण्डेय, श्याम बहादुर पाण्डेय, सतेन्द्र पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, राम जन्म विश्वकर्मा, अखिलेश पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, महेश चतुर्वेदी, नलिनकांत चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश तिवारी, डा नेतराम, हरिओम तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने भागीदारी किया।