अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने टी वी चैनल जी-5 प्रसारित बेव सीरीज-अभय-2 के एपिसोड-2 में एक दृश्य के दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा एक अपराधी से पूछताछ के समय पीछे महान क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस की फोटो दिखाई दे रही है,यह शहीद का अपमान है, प्राथमिकी दर्ज करने हेतु नगर कोतवाली को प्रार्थना पत्र दिया है। श्री पाण्डेय ने ज्ञापन की कापी जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा सूचना मंत्राय, डीआईजी अयोध्या को भी दिया है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि शहीद का चित्र अपराधियों के साथ लगाकर समूचे क्रांतिकारी आंदोलन को अपमानित करने की साजिश की गई है जिससे स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों पर आघात लगा है और करोड़ों भारतीय जनता को तकलीफ हुईं हैं। उन्होंने बेव सीरीज- अभय-2 के केएन घोष, कुणाल खेमू, अलका शुक्ला, आकाश जोशी, सुशांत शुक्ला, श्री निवास ओबेरॉय, सुधांशु शर्मा, प्रिया साधी, अर्पणा स्मिता, मुखर्जी सहित सभी दोषियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग किया है। प्रार्थना पत्र में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, डा. गया प्रसाद कटियार, रामकृष्ण खत्री, सहादत खां, अशफ़ाक़ उल्ला खां के परिवारों के संरक्षण में देने की बात कही गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में देवेश ध्यानी, विनीत कनौजिया, विकास सोनकर, सलाम जाफरी, अखिलेश चतुर्वेदी, एवं अंकित पाण्डेय शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अपमान को लेकर सौंपा ज्ञापन अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद खुदीराम बोस
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …