अयोध्या। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वी जयंती पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ छात्र नेता राहुल यादव पिंटू के नेतृत्व में नगर निगम स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर छात्र नेताओं ने शहीद भगत सिंह के विचारों पर चलकर नया समाज बनाने का संकल्प लिया इन छात्र नेताओं ने कहा की आजाद भारत में क्रांतिकारी विचारों को छुपाया जा रहा है जिसके कारण तमाम समस्याएं खड़ी हो रही है मौजूदा जातिवादी एवं सांप्रदायिक उन्माद से क्रांतिकारी विचारों से भी मुकाबला किया जा सकता है शहीद भगत सिंह ने प्रगतिशील समाज बनाने के लिए अनेक निबंध लिखे हैं छात्र और नौजवानों को उनके क्रांतिकारी विचार को पढ़ना चाहिए जिससे नए समाज के निर्माण में वह सक्षम हो सके इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता अरुण कुमार सिंह टोनी’ जसवीर सिंह सेठी ’अर्जुन यादव सोमू’’ इमरान घोसी’ समर्थ मिश्रा शेरखान आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मनाई 113वीं जयंती
42