अयोध्या। ब्लॉक हैरिंग्टनगंज तहसील मिल्कीपुर ग्राम पलिया लोहानी पूरे लाला के पुरवा में ग्राम प्रधान एवं पंचायत मित्र द्वारा शमशान एवं खलिहान की भूमि पर कराये जा रहे अवैध निर्माण कार्य का कायस्थ सेवा समाज ने कड़ा विरोध किया और मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन के संज्ञान में प्रकरण को लाया, जिसका बहुत बड़ा असर हुआ और प्रशासन द्वारा सक्षम अधिकारियो को प्रकरण के निष्पक्ष निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए कराये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया। ग्राम प्रधान ने अपनी गलती मानते हुए भूमि को समतल कराकर सही करा दिया। गांव वालो ने बताया कि उनके पूर्वजो की समाधि एवं गांव वालों की आस्था बचाने का कार्य कायस्थ सेवा समाज ने करके एक सराहनीय कार्य किया तथा कायस्थ सेवा समाज के प्रयासों एवं सहयोग से हम अभिभूत एवं उनके आभारी है । अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ सेवा समाज एक सामाजिक संगठन है जिसका कार्य कायस्थ हित के साथ-साथ सर्वसमाज के लिए जन कल्याणकरी कार्य करना। कायस्थ सेवा समाज के संज्ञान में जो भी प्रकरण लाया जाता है उस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर उसके निस्तारण का प्रयास करता है। संगठन के महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव कहा कि कायस्थ एक शांतिप्रिय एवं न्यायप्रिय जाति है जिसे कुछ लोग हमारी कमज़ोरी समझ लेते है पर वो भूल जाते है की हम नेता जी सुभाष चन्द, और शास्त्री जी के वंशज है जो न कभी किसी देश,न किसी सत्ता के आगे झुके है। संगठन के कार्यकारी महामंत्री अभय सिन्हा कहा कि कायस्थहित के लिए कायस्थ सेवा समाज हमेशा तत्पर रहेगा। संगठन के गतिविधि प्रभारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा की धर्म और आस्था सर्वोप्रिय और उसकी रक्षा करना भी धर्म है। सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर गतिविधि प्रभारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव, महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव, कार्यकारी महामंत्री अभय सिन्हा जी सहित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शमशान भूमि पर रुकवाया अवैध निर्माण, ग्रामवासियों ने किया सम्मानित
36