अयोध्या। विश्व योग दिवस के अवसर पर महाराजा इण्टर कालेज अयोध्या में पांच दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ। जिसमें 65 बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल आर.पी.राम व कर्नल आई.एस. पाठक के संयुक्त दिशा निर्देशन में 7वीं कम्पनी एन.सी.सी. महाराजा इण्टर कालेज. 1कम्पनी एन. सी. सी. साकेत महाविद्यालय व 2 कम्पनी एन.सी.सी. एस. एस. वी. इण्टर कालेज अयोध्या के लगभग 200 कैडेट्स अपने एन.सी.सी.अफसर मेजर ज्ञानेश्वर शुक्ला कैप्टन मनीष सिंह व कैप्टन उमाकान्त भारती के साथ प्रतिभाग करने के लिए पंजीकृत हैं। योग प्रशिक्षक राम जी सोनी द्वारा उक्त शिविर में प्रशिक्षण प्रातरू 6 से 7 बजे तक दिया जा रहा है। कमान अधिकारी कर्नल आर.पी.राम ने सभी कैडेट्स को निर्देशित किया है कि वे उक्त प्रशिक्षण शिविर में सौ फीसदी उपस्थिती दर्ज करा कर प्रशिक्षण का लाभ लेंद्य इस बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राम कृष्ण मिश्र ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हमारे जीवन की बहुमूल्य पूंजी है जिसके बगैर सुखमय जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
विश्व योग दिवस पर शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर
9
previous post