रूदौली। कोतवाली रूदौली के भेलसर चौकी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसपी ग्रामीण एसके सिंह व एडीएम वित्त एंव राजस्व गोरे लाल शुक्ल ने संयुक्त रूप से पौधों का रोपण कर सभी से वृक्ष लगाने का आवाहन किया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है। प्रदूषण को खत्म करने के लिए हमें पौधे लगाने की जरुरत है। क्योंकि जब हरियाली होगी तो प्रदूषण नहीं होगा। साथ ही पेड़ शुद्ध हवा के साथ हमारी अन्य जरूरतें भी पूरी करेंगे।साथ ही सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मी को एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए। वही इस अवसर पर एडीएम एफ आर गोरे लाल शुक्ल ने कहा कि आज के समय मे जल संकट बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है ।इस लिए वृक्ष की कटान न करे बल्कि वृक्षो को अधिक से अधिक लगाए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे ।उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई में पूरे जनपद में 50 लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।जिसमे लगभग सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित होगी । इसके अलावा एडीएम एफ आर ने लोगो से यह भी अपील की कि पौधों को लगाने के बाद उसको वैसे ही न छोड़ दे पौधों की सेवा जैसे एक पिता पुत्र की करता है उसी प्रकार करनी चाहिए।इस अवसर पर कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ,चौकी प्रभारी भेलसर निर्मल सिंह ,अंगद यति ,त्रिलोकी नाथ,वीर पाल सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय रूदौली में भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ रूदौली डॉ धर्मेन्द्र यादव पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया ।सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पृथ्वी का पर्यावरण मानवीय कृत्यों द्वारा बिगड़ रहा है। पृथ्वी के खनिज लवणों एवं संरचनाओं में लगातार परिवर्तन के कारण भूकंम, बाढ़ व ग्लोबल वार्मिंग और ठंड बढ़ रही है। वही एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि हमें स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्यावरण को लगातार बचाने के लिए मानवीय प्रयास कर पौधरोपण, जीव-जंतुओं का सरंक्षण करना चाहिए।
Tags Rudauli पर्यावरण दिवस पर भेलसर चौकी में हुआ पौधरोपण
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …