मानव व पशु, पक्षियो के लिए वृक्ष वरदान: बसन्त
अयोध्या। माॅ शान्ति सेवा फाउन्डेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया कार्यकम के मुख्य अतिथि पर प्रख्यात समाजसेवी एवं सहित्यकार माननीय आर.डी.आनन्द जी रहे जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम संयोजक बसन्त राम जी ने किया एवं मुख्य अतिथि आर.डी.आनन्द प्रबन्धक बसन्त राम सदस्य विनय प्रकाश मौर्य,शोभा राम, इन्द्र जीत जी ने वृक्षारोपण किया आनन्द जी ने फाउन्डेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कि सराहना कि और बताया कि हम सब के लिए वृक्ष ही जीवन है । एवं कार्यक्रम संयोजक बसन्त राम ने उपस्थिति लोगो से कहा-साॅसे हो रही कम आओं वृक्ष लगाये हम, पेड़ पौधे है वरदान मत करो इनका अपमान कार्यक्रम में सिद्वार्थ आनन्द,नन्द कुमार आर्दश पति तिवारी अभिषेक पटेल रवि वर्मा अभिषेक पाण्डेय गुरू प्रसाद,राम किशन रामू और प्रदीप कुमार जी का संयोग रहा है ।