अयोध्या। दहेज लोभी ससुरारीजनों ने बहू आरती कौशल को पहले जमकर मारापीटा उसके बाद घर से निकाल दिया। घर से निकालते समय धमकी दिया कि यदि दहेज की मांगी गयी वस्तुएं व नकदी न लायी तो जान से मार डालूंगा। मामला खण्डासा थाना क्षेत्र के ग्राम सिधारी का है।
पीड़िता आरती कौशल ने थाना खण्डासा में तहरीर देकर मुकदमा कायम करने और दोषी ससुरालीजनों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवही किये जाने की मांग किया है। पीड़िता का कहना है कि उसका विवाह संत प्रकाश कौशल पुत्र विधीचन्द कौशल के साथ हुआ था। मेरे भाई ने अपने सामर्थ अनुसार दान दहेज भी दिया था। 19 जुलाई को रात्रि लगभग 10 बजे सास शिव कुमारी, ननद आंचल ने आरती का बाल पकाड़कर घसीटते हुए घर के सामने स्थित खडंजा पर पटक दिया तथा अपने छोटे बेटे विकास व पति संत प्रकाश को ललकारते हुए कहा कि इसे मारो। पति देवर तथा ससुर ने लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया जबतक वह बेहोश नहीं हो गयी। होश आने के बाद जब वह घर से जाने लगी तब सास व ससुर ने आरती को धमकी दिया कि जबतक तुम्हारे भाई मुझे शादी में किये गये वादे के सामान सोने की जंजीर 20 ग्राम, मोटर साइकिल व एक लाख 20 हजार नहीं देते तबतक इसी तरह तुम्हे परेशान करता रहूंगा। आरती ने किसी तरह डायल 100 पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के आने के बाद वह किसी तरह ससुरालीजनों के चंगुल से निकल पायी।
Tags Ayodhya and Faizabad विवाहिता को दहेज लोभियों ने मारपीटकर घर से निकाला
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …