अयोध्या। रोडवेज कर्मियों की समस्याओं की अनदेखी और कोरोना काल में कर्मचारियों की प्रताड़ना से नाराज रोडवेज कर्मियों ने मंगलवार को यूपी रोड इंप्लाइज यूनियन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। दो-तीन घंटे तक कामकाज ठप रखा। क्षेत्रीय प्रबंधक के हस्तक्षेप पर आंदोलन स्थगित हुआ और रोडवेज बसों का संचालन शुरू कराया गया। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के अयोध्या डिपो शाखा अध्यक्ष हरिप्रसाद यादव और मंत्री सुनील मिश्रा की ओर से 20 अगस्त को डिपों के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार को नोटिस दी गई थी। नोटिस के बाबत वार्ता और कार्रवाई के लिए रोडवेज मुख्यालय तथा क्षेत्रीय प्रबंधक ने निर्देशित भी किया था,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही करोना कॉल में कोरनटाइम एक संविदा कर्मी को बर्खास्तगी के बाद फिर कार्य में वापस तो लिया गया लेकिन सुल्तानपुर तबादला किए जाने के बाद उसे ड्यूटी पर जॉइन नहीं कराया गया। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर मंगलवार की सुबह 5:00 बजे ही रोडवेज कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जो सुबह 8:30 बजे तक बदस्तूर जारी रहा। इसके चलते रोडवेज बसों का संचालन बाधित हो गया।मामले की जानकारी पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने हस्तक्षेप किया और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को नोटिस के बाबत कर्मचारियों से वार्ता करने और कार्रवाई कराने का निर्देश दिया। जबकि संविदा कर्मचारी को ड्यूटी पर ज्वाइन कराने का आदेश दिया गया है। इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय प्रतिनिधि वीके अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक के हस्तक्षेप पर कार्य बहिष्कार वापस ले लिया गया। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र नाथ का कहना है कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को कर्मचारी नेताओं से वार्ता कर समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad उत्पीड़न से नाराज रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …