अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पूरा क्षेत्र के बैसिंह स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था तथा बीमार होने पर गोवंशो के इलाज हेतु डिस्पेंसरी व पर्याप्त दवा की व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। यहां दोनो के द्वारा पौधरोपण किया गया तथा मौके पर मौजूद लोगो को इसके लिए प्रेरित भी किया गया।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने गोवंशो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं की है। सरकार की मंशा के अनुरुप कार्य न करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी। गोवंश आश्रय स्थल पर पशुओं की सुविधाओं को सरकार की मंशा के अनुरुप उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है। महापौर ़ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि इस गोशाला को माडल बनाया जायेगा। इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। पशुओं के खाने पीने के साथ रहने के स्थान को ठीक करने के निर्देश जारी किये गये है। गर्भवती गायों की देखरेख ठीक तरीके से हो तथा उन्हें हर सुविधा प्रदान किया जाये इसका निर्देश जारी किया गया है। इस अवसर पर नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, अपर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी के साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …