विधायक रामचन्द्र यादव का प्रयास लाया रंग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

परिवहन विभाग की सभी बसे गुजरेगी सर्विस लेन से

रूदौली। रूदौली क्षेत्र के बस यात्रियों की परेशानी व असुविधा को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव ने परिवहन विभाग से मांग की थी कि इस रूट से चलने वाली सभी परिवहन निगम की बसें भेलसर के सर्विस रोड से निकलकर जाएं।क्योंकि क्षेत्र के बस यात्रियों को आने जाने में बस से यात्रा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर लगभग आधा किलोमीटर पैदल चलकर बस पकड़ना पड़ता है और बुजुर्गों महिलाओं , गम्भीर रूप से बीमार व दिव्यांग लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।विधायक की इस मांग को परिवहन विभाग ने स्वीकार करते हुए अयोध्या परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेन्द्र नाथ के निर्देश पर रूदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चैराहा के अयोध्या से लखनऊ की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज के पूर्वी छोर पर यातायात निरीक्षक पीके मिश्रा व लखनऊ से अयोध्या की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर पर अशोक श्रीवास्तव द्वारा परिवहन विभाग की बसों को रोककर भेलसर से सर्विस रोड से होकर अपने गंतव्य को जाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है पीके मिश्रा ने बताया कि 13 जुलाई से ही सुबह 6 बजे से शाम तक इस रूट से निकलने वाली परिवहन बसों को भेलसर के सर्विस रोड से जाने का निर्देश दिया जा रहा जिससे क्षेत्र के बस यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए। वही यातायात निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव ने बतायाकि परिवहन विभाग की चारबाग डिपो व गोरखपुर डिपो की कुछ बसे निर्देश का उलघन कर रही है ।

रूदौली सर्किल में शांति भंग की आशंका में 15 का हुआ चालान

रूदौली ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 15 लोगो का चालान धारा151 के अंतर्गत किया गया।
रुदौली कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि नगर में मोहल्ला मीरापुर के मो0 शकील व् बेचू,ग्राम जलाल पुर के रघुनन्दन व् जय प्रकाश गौतम,ग्राम भेलसर के बदलू , बड़कू व् हेंतई तथा भारत लाल व् महेश कुमार व श्री राम,गौरी का पुरवा मजरे फिरोजपुर मखदूमी के दिनेश व् राजेश,ग्राम जमुनिया मऊ के संदीप का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया है।वहीँ थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार ने बताया कि खण्ड पिपरा गांव के शाह आलम उर्फ अल्लू व् ग्राम रायपुर के केशव राम का शांति व्यवस्था कायम रखने के नजरिए से धारा151 के तहत चालान किया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya