रूदौली ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बतौर मुख्य अथिति पहुँचे क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के बगल निर्माणधीन माध्यमिक विद्यालय के भवन का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य को लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को दूरभाष के माध्यम से निर्माण में हो रही देरी व् प्रयोग की जाने वाली सामग्री में अनियमित्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 8 जनवरी को बिद्यालय का शिलान्यास करने पहुचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक वर्ष के भीतर ही निर्माण पूरा कर कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे।लेकिन डेढ़ वर्ष पश्चात् भी अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया जा सका है।जिसको लेकर कुछ दिनों पूर्व ही स्थानीय निवासियो ने भवन निर्माण में बरती जाने वाली लापरवाही को लेकर विधायक से शिकायत की थी।जिसको संज्ञान में लाते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को जुलाई से पूर्व विद्यालय के भवन का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli विधायक ने निर्माणाधीन विद्यालय का किया निरीक्षण
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …