गोसाईगंज। थाना गोसाईगंज के परिसर में आज शासन के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया। गोसाईगंज पुलिस द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में क्षेत्रीय भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप खब्बू तिवारी जी द्वारा थाने में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।
इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सब इन्स्पेक्टर श्री निवास पांडे जी ने कहा कि शासन के आदेश पर थाने में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की उपयोगिता पर बोलते हुए कहा कि अक्सर महिला पीड़ित किसी पुरुष पुलिसवालों से अपनी बात खुलकर नहीं रख पाती थी, महिलाओं की इसी व्यथा को केन्द्र में रखते हुए महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है, जहाँ पर एक महिला आरक्षी तैनात होगी जो पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनेगी और उसे सम्बंधित अधिकारियों को अग्रेषित करेगी, मामले का निदान सुनिश्चित करेगी। दो दिन बाद पीड़ित महिला से उसकी सन्तुष्टि असन्तुष्टि भी जानेगी। गोसाईगंज थाना परिसर में आज शासन के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर प्रदीप जायसवाल संजय पराग हिमांशु मिश्र नागेंद्र गोस्वामी बजरंग चैरसिया प्रशांत सभासद मोहित वैस अंसारी जगदंबा प्रसाद सुदीप मोदनवाल कल्लू कुरेशी के अलावा महिला हेल्पडेस्क पुलिस नीतू सिंह धीरज निधि सरिता उपाध्याय रजनी उपाध्याय अग्रावत यादव मंजू लता सिंह पूजा सिंह वंदना मनजीत सिंह मुकुल भारती आदि उपस्थित थे।
6