अयोध्या। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कमला नेहरू भवन में महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक की अध्यक्षता में बैठक करके उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में भारी बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा भाजपा की सरकार ने अगर आम आदमी के विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी की तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर जनहित में विरोध जतायेगी!कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने जनहित में विद्युत दरों के बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की! बैठक में उ.प्र.कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक माधव प्रसाद,अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सदस्य उग्रसेन मिश्रा,वरि.नेता उमेश उपाध्याय,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान,महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव,सेवादल के हरेकृष्ण गुप्ता,सचिव भीम शुक्ला,विजय नारायण यादव आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने जताया विरोध
19